इस्राईल के समर्थन मे यमन की आम जनता और उसके मूल ढांचे को निशान बना रहे अमेरिका के बर्बर हमले जारी हैं। ताज़ा घटनाक्रम मे यमन के विरुद्ध अमेरिकी आक्रमण के क्रम में, अल-मायादीन संवाददाता ने लाल सागर के किनारे स्थित हुदेदह शहर पर अमेरिकी युद्धक विमानों द्वारा किए गए लगातार हमलों की खबर दी।
अमेरिकी युद्धक विमानों ने पश्चिमी यमन के तटीय शहर हुदेदह पर कई हमले किये।
दक्षिण-पश्चिमी यमन के तइज प्रांत के पश्चिम में मकबनेह शहर के अल-बरह क्षेत्र में अमेरिका सेना ने लगातार कई हमले करते हुए दूरसंचार नेटवर्क को तबाह कर दिया। अमेरिकी लड़ाकू विमानों ने मआरिब प्रांत के उत्तर-पश्चिम में स्थित मजार शहर पर भी तीन बार बमबारी की।
आपकी टिप्पणी